आज शुक्रवार दिनांक 29 अगस्त 2025 को 3:00 बजे नीमगांव बेहजम मार्ग पर स्थित उमरिया गांव में रोड पर कीचड़ व जल भराव से सड़क हुई क्षतिग्रस्त वहीं राहगीरों को रास्ते पर निकलना हुआ दूभर वही ग्रामीणों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी बेहजम से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान ।