कुशलगढ़ खंड क्षेत्र के बड़ी सरवा में एक दुकानदार महिला ने पतंग थाने में कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी सस्ते दामों में खाद बेचने और दुकान खाली करने की धमकी मामले पर आज आरोपी गण जय सिह द्वारा वीडियो जारी कर बताया गया है कि यह सभी आरोग्य बेबुनियाद है । कालाबाजारी हो रहे खाद मामले को लेकर गए थे।