बैरिया। थाना क्षेत्र के बेलबानवा गांव में शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार के दोपहर करीब तीन बजे थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की आवेदन के अनुसार बेलबानवा निवासी सुनिल साह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी सरिता देवी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।