वीडियो का विस्तृत विवरण 👉 जबलपुर के आसपास की नदियों में रहने वाले मगरमच्छों ने अब गांवों में भी अपना ठिकाना बना लिया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम तमोरिया के खेतों में पिछले कई दिनों से मगरमच्छ लगातार दिखाई दे रहे हैं, जिसके कारण किसानों ने अपनी खेती का काम पूरी तरह से बंद कर दिया है। ग्रामीण अपनी जान के डर से खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। 👉 ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छों के दिखने से गांव में डर इस कदर फैल गया है कि बच्चे भी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छों का झुंड नहर के रास्ते खेतों तक पहुंचा है और कई बार मगरमच्छों ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश भी की है। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द मगरमच्छों को रेस्क्यू करने की मांग की है, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। 👉 वन विभाग का कहना है कि पानी ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है, लेकिन टीम जल्द ही कार्रवाई करेगी। फॉलो और शेयर करें 👉 ऐसी ही सच्ची और सही जानकारी के लिए *सच तक पत्रिका NEWS* को फॉलो करें। *संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर* #JabalpurNews #JabalpurCrime #Magarmacch #Crocodile #MPNews #RuralLife #WildlifeNews