राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे नर्मदापुरम के बुधवाड़ा में नवनिर्मित विधि महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। सांसद ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग,(PIU) के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी से कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शेष कार्यों को तय समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।