आगामी डोल जुलूस की तैयारियों को लेकर तमकुहीराज थाना में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा की अध्यक्षता व सीओ राकेश प्रताप सिंह के मौजूदगी में आयोजित बैठक में डोल जुलूस आयोजकों के साथ चर्चा की। बैठक में सीओ ने आयोजकों को पुलिस प्रशासन की गाइडलाइन्स से अवगत कराया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दे।