मधेपुरा के शंकरपुर थाना पुलिस ने STF के सहयोग से टॉप-10 सूची में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी के निर्देश और एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान बलवंत सरदार को उसके गांव से ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश बलवंत सरदार बरियाही वार्ड-12 निवासी गुमेश सरदार का बेटा है।