सोनकच्छ पुलिस थाना अंतर्गत कराड़िया परी में 13 वर्षीय वेदांश हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वेदांश झाला की हत्या पुराने विवाद के चलते हुई थी, जब मार्च में वेदांश और एक नाबालिग बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद नाबालिग ने अपने 11 वर्षीय चचेरे भाई के साथ मिलकर वेदांश की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल सुधार ग्रह भेज दिया।