चीटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसनली पहचान अवधेश पासवान और विगन महतो के रूप में हुई है। इनके पास से 40 एटीएम कार्ड और 35 हजार कैश भी बरामद किया गया है। 16 अगस्त को नारायणा पुलिस को एक शिकायत मिली थी, जिसमें 2 लोगों द्वारा बेवकूफ बनाकर पीड़ित से 51 हजार 500 चीट करके फरार होने की बात कही गई।