मनावर के डोंगरगांव में फ्रांस से पहुंचा दल,मियावाकी प्लांटेशन मॉडल ने किया प्रभावित!गुरुवार दोपहर 2 बजे फ्रांस से आए प्रतिनिधि दल ने मनावर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत डोंगरगांव में जापानी पौधरोपण तकनीक पर आधारित मियावाकी प्लांटेशन का अवलोकन किया।