अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई के अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने शनिवार दोपहर 3 बजे बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात कर रही है और उन्हें राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार भी राहत कार्य को तेज करें। अभिनव ने बताया कि इसके अलावा प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रबंधन से मांग रखी गई है।