चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उसके, कब्जे से सफेद धातु की (01 प्लेट, 01 गिलास, 01 पान नुमा आकृति, 01 मछली, 03 जोड़ी पायल, 01 सुपारी, 08 बिछिया), पीली धातु की (01 अंगूठी, 01 गले का हार), कुल 23280/- रुपये नकद व 01 स्कूटी होण्डा एक्टिवा बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया है।