खरगोन जिले की सेगांव चौकी क्षेत्र में वृद्ध महिला से चैन स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम वजनी सोने की चैन, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये, वही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। सेंगांव चौकी प्रभारी गजेंद्रसिंह चौहान नेबताया क्षेत्र की 60 वर्षीय वृद्ध महिला ने 13 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।