मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुर पर रेप का प्रयास व विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इसको पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त जानकारी बुधवार को 6 बजे दी गई। महिला का कहना है कि मंगलवार को पति काम पर गए थे और बच्चे स्कूल में थे, तभी उसके ससुर लक्ष्मी रविदास ने पकड़ लिया। शोर मचाने पर वह बच निकली, लेकिन मारपीट की गई।