मोतीगंज के छजवा में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित रामचंदर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि 5 सितंबर को गांव के ही शिव नन्न, उनकी पत्नी और लड्डू गुप्ता के इशारे पर विपक्षियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से पीटा। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान बचाई। शनिवार 5 बजे थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।