पटहेरिया समऊर रोड पर बलुआ शमशेर शाही के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया गया। कंटेनर में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन पशु तस्कर घायल हुए। घायलों में जब्बार (आगरा), फैजान (रामपुर) और नईम (रामपुर) के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने 26 गौवंश, एक कंटेनर, तीन अवैध तमंचे बरामद।