22 अगस्त दिन शुक्रवार शाम 5:00 बजे नकबजनो के कब्जे से दो एयर कंडीशनर ,अंदर कंप्रेसर यूनिट ,एक वॉल एयर कंडीशनर ,दो वॉल पंखे, तथा एक कंप्यूटर मय सीपीयू किया बरामद कॉपर एयर कंडीशनर एवं वायर गैंग की पसंद थी सुन निर्माणाधीन मकानों दुकानों या रात्रि के समय बंद रहने वाले ऑफिस को बनाते थे टारगेट नशे ने पहुंचा अपराध के दलदल में नशे के लिए कुछ भी करेंगे अपराध।