खानपुर क्षेत्र के भीमसागर बाँध के आज रविवार को सुबह 9 के लगभग 2 गेट 3 फ़ीट खोलकर 2423 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।भीमसागर बाँध के अभियंता आकाश मेहरा ने बताया कि मध्यम सिंचाई पेयजल परियोजना वाले बांध की भराव क्षमता को मेंटेन करने हेतु 2423 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।अभियंता ने निचली रपट की पुलियाओं पर पानी होने से ग्रामीणों को पुलिया पार नही करने की अपील की