हेरहंज थाना पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कृष्पाल सिंह पवैया ने शुक्रवार संध्या 7 बजे बताया कि बीते गुरुवार रात सेरका ग्राम निवासी समीम मियां के पुत्र मोहम्मद अनवर के ग्राहक सेवा केंद्र सह दुकान का एलवेस्टर तोड़कर चोरों ने लैपटॉप,नगद और कंप्यूटर से संबंधित सामान आदि चोरी कर लिया था।