गुमला के सीएस शंभुनाथ चौधरी आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कामडारा का निरीक्षण किया।वहीं अस्पताल मे रखी उपस्थिति पंजी,दवा स्टॉक पंजी सहित अन्य चीजो का जांच व निरीक्षण की गई।जिसमे दो स्वास्थकर्मी अनुपस्थित मिले।सीएस ने उक्त दोनों का हाजरी।इसके बाद उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थयकर्मियो से बातचीत कर कहा मरीजों से अच्छा व्यवहार करे ।