बड़वानी खुर्द के नयन पिता मोहन सिंह अलावे ने अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब एकत्रित कर रखी हैं। सूचना पर आबकारी दल ने उक्त स्थान पर पहुंकर मकान की विधिवत तलाशी ली। जिसमें मकान के अंदर रखी 20 पेटी माउंट बियर की केन, 2 पेटी प्लेन मदिरा के पाव, एक पेटी में 24 नग प्लेन मदिरा और 10 गोवा विस्की मदिरा के पाय कुल 264.12 बल्क लीटर) देशी विदेशी शराब जब्त की गई।