रविवार को करीब 1 बजे नगरपालिका से मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम में नर्मदा नदी के घाट पर बनने बाले नर्मदा लोक कॉरिडोर का सोमवार को टेंडर खुलेगा। करीब रु20 करोड़ की लागत से नर्मदालोक कॉरिडोर बनाया जाएगा। टेंडर के बाद संचालनालय से अनुमोदन मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा। कॉरिडोर खर्राघाट से गोंदरी घाट तक बनेगा। इसमें सेठानी घाट आकर्षण का केंद्र रहेगा।