कैमूर जिले के मोहनिया शहर में nhai की लापरवाही सामने आई है। जहां नाले का और बारिश का गंदा पानी सड़कों पर ही जमा हो जा रहा है और सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं इस गढ़े में कइ बाइक और इ रिक्शा गिर जा रहा है। आज ई रिक्शा गिर जाने के बाद लोग का सामान गंदे पानी में गिर गया जिसे खोजते हुए लोग दिखाई दिए।