राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिले एवं सत्र न्यायालय कांकेर में तृतीय नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।इसमें त्वरित एवं आपसी सहमति से कुल 85 हजार प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में कुल नवखंड पेट घटित किए गए थे।इसमें कांकेर में पांच प्रतापपुर में दो तथा पखांजूर में दो खंडपीठ शामिल है।