समस्तीपुर जिला के एक बेटी सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला में ब्याहता बनकर दहेजलोभी ससुराल वालों के प्रकोप का शिकार बन गयी. बीते 3 सितंबर को ससुराल में हत्या कर दी. मृतका समस्तीपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के चांघरपुर वार्ड 10 निवासी श्रीराम झा की 21 वर्षीय पुत्री मुस्कान है.