गुना जिले में बमोरी इलाके की नेवेरी रोड पर 4 सितंबर की शाम को एक तेज रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वायरल वीडियो में जैसा प्रथम दृष्टता लोगों ने बताया, ऑटो तेज रफ्तार में था, अनियंत्रित होकर पलट गया। पूरे पहिए ऊपर हो गए ऑटो का छत सड़क पर रखा हो गया। चालक घायल है, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचा। परिजनों को सूचना दी।