रविवार को 1 :30 मिनट पर मिली जानकारी के अनुसार देर रात को कांगडा पुलिस गश्त पर थी तो अच्छर कुण्ड में बाइक सवार आदित्य सिंह पुत्र शेरू निवासी गांव तरसूह वार्ड नबर 5 तहसील कांगडा उम्र 20 साल व मीना पत्नी विजय सिंह निवासी गांव सुधाल उम्र 30 साल के कब्जे से 23 .81ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है । मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।