मुडारा ग्राम के पास सर्विस रोड पर 41 वर्ष की कल्पना अग्रवाल पति गोपाल चंद्र अग्रवाल निवासी कौच जिला जालौन उत्तर प्रदेश बेहोशी की हालत में मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा एंबुलेंस 108 पर कॉल किया गया जिस पर एंबुलेंस 108 के पायलट अशोक चढार और ई एमटी विपेन्द घोष एवं संजीव कारपेंटर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य के निवाड़ी में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार हुआ