निरसा सीएचसी में दिव्यांगता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 177 दिव्यांग शामिल हुए। अव्यवस्था के कारण लोगों को असुविधा हुई। सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि गूंगा, बहरा और कान के डॉक्टर नहीं आने से समस्या हुई। बचे हुए लोगों के लिए पुनः शिविर लगाया जाएगा।