लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के कुछ इलाकों में पानी भर जाने से हालात का जायजा लेने महापौर संजय पाण्डे अपनी पूरी टीम के साथ सुबह से जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। गोरिया बहार नाला, सनसिटी, गंगा मुंडा नाला, गायत्री नगर और धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में बारिश का पानी गलियों और घरों तक पहुंच गया है। इस बीच महापौर ने मौ