जालुकी थाना क्षेत्र में एक घटना से ग्रामीण स्तब्ध रहे गए।गांव में खेतो पर काम कर रही 12 वर्षीय बच्ची को अचानक सांप ने काट लिया ।वही बच्ची की आवाजनको सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को आनन फानन में नगर कस्बे के सरकारी उपजिला अस्पताल पर लाया गया। जहा चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित किया।इसके चलते इस घटना से गांव पसरा मातम ।