शहर के कोली मोहल्ला, पीपली वाली लेन स्थित एक खाली पड़ा मकान दहशत का कारण बना हुआ है। यह मकान लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ा है और अब उसमें साँपो ने डेरा जमा लिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि मकान के भीतर कई जहरीले साँप देखे जा चुके हैं। दिन-ब-दिन बढ़ रही उनकी संख्या से स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल है।