पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे ऋत्विक असवाल वार्ड नंबर 10 में ईटीसी के जीर्ण सीर्ण अवस्था में पड़े दो भवनों के ध्वस्तीकरण की मांग उठाई है। उन्होंने मामले में नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी से मुलाकात की बताया कि अपर चोपड़ा मोहल्ले में इन दो आवासीय भवनों की दैनिय स्थिति के चलते यहां जंगली जानवरों का आशियाना बना हुआ है।