जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला दिव्यांगता समिति के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की गयी तथा निर्देशित किया गया कि ससमय योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।