गोविंदगढ़ स्थित राजकीय कॉलेज में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे रानी लक्ष्मीबाई महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अलवर पुलिस लाइन से आई महिला ट्रेनर उर्मिला और जयंती ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक सिखाए।कार्यक्रम प्रभारी प्रो. कविता मीणा और प्रो. मोनिका ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राएं असामाजिक तत्वों का मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगी।