जिले जे जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदेला में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार की शाम 7 बजे बताया है कि फरयादिया सोनम रैदास पुत्री रामकुशल रैदास निवासी चंदेला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया है कि बोर से पानी लेने के विबाद पर उसके पिता के साथ उसके बड़े पापा रामसुफल रैदास एवं उनका लड़का सिकंदर रैदास ने गाली गलौज कर मारपीट किया है।