बागीपुल से जाओं -ठारला सड़क मार्ग पर ढारा नामक स्थान पर सड़क का करीब 30 मीटर का हिस्सा ढह गया है। इस कारण मार्ग पिछले 12 दिनों से पूरी तरह से बंद है। फलस्वरूप चायल और जुआगी पंचायत के हजारों निवासियों का बागीपुल-निरमंड से संपर्क टूट गया है। पूर्व प्रधान चायल जगदीश चंद ने रविवार सुबह 11 बजे बताया की 12 दिन हो चुके है अभी तक यह सड़क मार्ग बहाल नही हुई।