डिबाई क्षेत्र के ग्राम कसेर कलां में कब्रिस्तान के पास 01 महिला आसिया का शव मिला था। इस सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मृतका के भाई आस मौहम्मद उर्फ सम्मू पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम कसेर कलां थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज किया गया था।थाना डिबाई पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये मृतका के पति आसिक को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।