कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम 7 बजे जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि शासकीय स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य शासकीय भवनों के आसपास यदि अवैध अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय उपयोग की भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी नियमित निरीक्षण कर अतिक्रमण की पहचान करें।