Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jun 28, 2025
यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में महासचिव बलविंदर सिंह तुर ने कहा कि आज बच्चों के हाथों में मोबाइल फोन पर बढ़ती निर्भरता चिंता का विषय है। गतका जैसे पारंपरिक खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशप्रेम की भावना विकसित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गतका खेल अब राष्ट्रीय स्कूल गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया में शामिल हैं ।