जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह 7 बजे के आसपास पहाड़ो से चट्टान गिरे है।ऐसे मे निगुलसरी समीप NH-5 पर वाहनों की आवाजाही थम गयी है।मंगलवार सुबह 8 बजे के आसपास मौके पर सड़क बहाली हेतू मशीनरियां तैनात की गयी लेकिन अधिक बारिश के कारण सड़क बहाली मे दिक्क़ते पैश आ रही है।और पहाड़ो से पत्थर भी गिर रहे है।