मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कमेटी नरसिंहपुर की बैठक राज्य केंद्र से जिले के प्रभारी कामरेड बादल सरोज के मार्गदर्शन में कामरेड नरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में लालसाहब वर्मा साली चौका के फार्म हाउस पर सम्पन्न हुई। जिसमें केंद्र प्रदेश सरकार की गलत निधियां का विरोध करते हुए जानकारी दी गई आगामी समय में केंद्र प्रदेश सरकार का विरोध किया जाएगा।