भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन की चरखी दादरी में बैठक आयोजित हुई। यह बैठक जिला प्रधान मनीराम की अध्यक्षता से संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन कामरेड धर्मवीर सिंह भिवानी ने किया। कॉमरेड धर्मवीर सिंह ने वीरवार दोपहर बाद तीन बजे कहा कि मजदूरों के जो नियम बनाए हुए थे, उनको सरकार ने बदलकर चार लेबर कोडो में बदल दिया है वे चार लेबर कोड घोर मजदूर विरोधी है।