करछना क्षेत्र लाला का पूरा गांव स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को उस समय छात्रों के बीच अफरा तफरी मच गई जब दो छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढा की एक छात्र स्वयं को बचाने के लिए छत पर भागा। लेकिन दूसरा छात्र उसका पीछा कर छत पर पहुंचा और नुकीले हथियार से उसके सीने पर हमला कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।