दरअसल पुवायां थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विक्रमपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार आज सुबह बाइक से शाहजहांपुर किसी काम के लिए आ रहे थे। इसी दौरान जुझारपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।