मोहनिया विधायक संगीता कुमारी रविवार की संध्या 5:00PM बजे पिपरिया गांव पहुंची जहां पिपरिया शंकर जी से गोराईपुर दुघरा तक 673लाख की लागत से बनने वाले दुर्गावती नदी पर पुल का शिलान्यास किया,इस दौरान विधायक ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी जिसे पूरा किया गया इस पुल के बनने से दो विधानसभा भी आपस में जुड़ेंगे।