जानकारी के अनुसार भभुआ थाने की पुलिस ने शराब सेवन मामले में थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछ-ताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार की दोपहर भभुआ भेज दिया। भभुआ थाने की पुलिस ने बताया गिरफतार आरोपी जावेद शेख छावनी मोहल्ला भभुआ वार्ड 9, अमन पटेल ग्राम मोकरी के बताए जाते हैं।