पाकुड़िया ब्लाॅक सभागार में पंचायती राज विभाग के प्रोजेक्ट प्राण के तहत ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर वार्ड सदस्यों व मुखियाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार 4 बजे संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन BDO सोमनाथ बनर्जी,पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील व मास्टर ट्रेनर सलोमी बेसरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में पंचायत सशक्तिकरण पर जोर दिऐ ।