बाराबंकी जिले की देवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे एक सड़क हादसा हुआ। देवा से लखनऊ जाने वाली सड़क पर रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास स्थित खजूर गांव पेट्रोल पंप के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।