नागौर की राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल व खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा DMFT की बैठक में एक साथ मौजूद है। भले ही दोनों राजनीतिक विरोधी हो लेकिन इस बैठक में दोनों शामिल हुए हैं और यह बैठक नागौर कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर 3:30 बजे बात शुरू हुई है। बैठक में मंत्री मंजू बाघमार विधायक अजय किलक व लक्ष्मण कलरू भी मौजूद है।